चन्दौली:मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के भोजपुर गाव में समाजसेवी विशाल सिंह के नेतृत्व में महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल के पास बहुत बंजर जमीन के गढ़ई पर सार्वजनिक भवन की मांग को लेकर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन किया गया।समाजसेवी विशाल सिंह ने बंजर भूमि पर आंगनबाड़ी केंद्र,पंचायत भवन, बारातघर, स्वास्थ्य केंद्र या खेलकूद का पार्क बनाने के लिए पूर्व में भी तहसीलदार को ज्ञापन दिया था।तहसीलदार ने बुधवार तक बंजर भूमि को खाली करवाने का आश्वासन दिया था लेकिन पांचवे दिन भी कोई प्रतिक्रिया न मिलनर से विशाल सिंह धरने पर बैठ गए।
हालांकि तहसीलदार व एसडीएम ने जल्द से जल्द पैमाइश कराने का आश्वासन दिया है।विशाल सिंह ने बताया कि भोजपुर गांव में महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल के पास बंजर व सामाजिक गढ़ई है।जिसके वजह से वहां पर बहुत ज्यादा गंदगी रहती है।सभी ग्रामवासी चाहते हैं कि इस पर कोई विकास कार्य हो।इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और कमिश्नर जी को पत्र भी दिया था। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।जब तक कोई करवाई नही होगी मांगो के लेकर प्रदर्शन करते रहेंगे।धरने में विशाल सिंह के साथ रमेश पटेल, सुशील कुमार, भरत पटेल, संतोष पटेल, धनेश पटेल, विदेशी पटेल, गोपाल पटेल, प्रभुनाथ पटेल, सुमित पटेल, राजबहादुर यादव, शशिकांत साहनी, शुभम कुमार, कमालुद्दीन, सुरेंद्र पटेल, हरिद्वार, लखपति देवी, लक्ष्मी देवी, प्रियंका कुमारी, मंगला देवी, प्रीति, गुड़िया,मीरा देवी, श्याम देव, सुरेंद्र पटेल, हीरावती देवी, कलावती देवी, हीरामणि समेत सैकड़ो ग्रामीण शामिल रहे।
साजु थॉमस, के मास न्यूज़, चन्दौली
