भारतीय रेलवे का एलान :12 मई से चरणबद्ध तरीक़े से यात्री ट्रेन शुरू होगी,कल शाम चार बजे से बुकिंग सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए की जा सकेगी

0
0

New delhi :कोरोना वायरस प्रसार को रोकने के लिए देश में जारी लॉकडाउन के तीसरे चरण के 17 मई को समाप्त होने से पहले भारतीय रेलवे ने कहा है कि वह 12 मई से चरणबद्ध तरीके से यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू करने की योजना बना रही है. रविवार को भारतीय रेलवे की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया, “हमारी योजना 12 मई से चरणबद्ध तरीके से यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू करने की है, शुरुआत में 15 ट्रेनें (अप-एंड-डाउन मिलाकर 30 ट्रेनें) चलाने की है.”रेलवे के मुताबिक ट्रेनें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी, रिजर्वेशन (आरक्षण) के लिए बुकिंग 11 मई शाम चार बजे से शुरू होगी. बुकिंग सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए की जा सकेगी. इसके अलावा स्टेशनों पर टिकट बुकिंग खिड़की बंद रहेगी, प्लेटफॉर्म टिकट सहित कोई काउंटर टिकट जारी नहीं होगा.

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें