लाकडाउन का असर : मुंबई से पैदल चलकर मध्य-प्रदेश के निकले प्रवासी मज़दूर

0
0

Mumbai: मुंबई से मध्य प्रदेश के लिए निकले परेशान प्रवासी मज़दूर का कहना है की पहले तो खाना भी मिलता था लेकिन अब खाना भी नहीं मिलता है, अब बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने देश भर में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू किया था. लेकन कोरोना मरीजों की संख्या में कमी नहीं होता देख केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ा कर तीन मई तक कर दिया. इस दौरान देश में परिवहन के सभी रास्ते- रेल, बस और विमान सेवाएं बंद हैं.

सरकार ने सोचा था कि परिवहन के साधनों के अभाव में लोग एक-जगह से दूसरे जगह नहीं जाएंगे और इससे संक्रमण का खतरा कम होगा, लेकिन इस दौरान मजदूरों के पलायन का एक अलग रूप ही देखने को मिल रहा है. इन मजदूरों की समस्या को लेकर देश की राजनीति भी गर्म है. सुप्रीम कोर्ट से लेकर कई राज्य सरकारें लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार के फैसले के साथ दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में अगले कुछ दिनों तक इन लोगों को अपने प्रदेश में जाने पर संशय बरकरार रहेगा.

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें