फरीदाबाद- भारतीय मजदूर संघ जिला कार्यसमिति की बैठक संघ कार्यालय विश्वकर्मा भवन नीलम बाटा रोड पर संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता आर सी कटोच ने की संचालन जिला मंत्री नीरज त्यागी ने किया जिसमें निर्णय लिया गया कि भारतीय मजदूर संघ की केंद्रीय कार्यसमिति के आवाहन पर जिला फरीदाबाद की बीएमएस से संबद्ध सभी यूनियने 28 अक्टूबर को उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगी और उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे। ज्ञापन में भारत सरकार द्वारा पास किए गए लेबर कोड में श्रमिक विरोधी प्रावधानों को वापस लेने की मांग की जाएगी और इन प्रावधानों पर ट्रेड यूनियन से चर्चा करके ही और यूनियनों द्वारा दिए गए सूझावो को शामिल किया जाए। अगर सरकार हमारी मांग नही मानती है तो इस देशव्यापी आंदोलन के बाद भारतीय मजदूर संघ हड़ताल करने पर बाध्य होगा।बैठक में एनटीपीसी से अशोक कुमार पंजाब नेशनल बैंक से अमर सिंह मालिक, एनएचएम कर्मचारी संघ से डॉक्टर दीपक, हरियाणा ट्यूरिज्म से बाबू आर्य ,ग्रुप फोर सिक्योरिटी से शैलेश चौधरी, नगर निगम कर्मचारी संघ से विनोद कुमार ,इंडियन ऑयल से बीरेंद्र यादव रोडवेज से राजेश चौहान, भवन निर्माण से नीरज मावी, विद्युत कर्मचारी संघ के गजेंद्र यादव यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर
अभय गिरी
श्रमिक विरोधी कानूनों के खिलाफ 28 अक्टूबर को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगा भारतीय मजदूर संघ
In
