दिल्ली सरकार के दिशा-निर्देशों के बाद राजधानी में लंबे समय से बंद सिनेमाघर पुरानी फिल्मों के साथ नए सफर के लिए तैयार हो गए हैं। इस कड़ी में शुक्रवार से सिंगल और मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों में दर्शक बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्मों का आनंद ले सकेंगे। इसके लिए बुधवार से ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गईं।
दरअसल, सरकार ने 15 अक्तूबर से राजधानी में कोरोना के नियमों के साथ सिनेमाघरों के संचालन को मंजूरी दे दी है। हालांकि, अब पहले के मुकाबले सिनेमाघरों में फिल्म देखने का अनुभव अलग रहेगा। इस संबंध में पीवीआर सिनेमा की ओर से बताया गया कि सरकार के नियमों के तहत सिनेमा हॉल में पहले के मुकाबले काफी बदलाव किए गए हैं। एक सीट को छोड़कर बैठने की व्यवस्था की गई है। प्रवेश से पहले दर्शकों की थर्मल स्कैनिंग से लेकर मोबाइल में आरोग्य सेतु एप की भी जांच की जाएगी। दर्शक अब क्यूआर कोड के माध्यम से स्नैक्स और टिकट दोनों की बुकिंग करा सकेंगे। वहीं, सभी कर्मचारियों को दस्ताने और फेस शील्ड उपलब्ध कराई जाएगी। यदि कोई दर्शक पीपीई किट पहनना चाहता है तो इसकी भी सुविधा उपलब्ध रहेगी। पीवीआर की ओर से बताया गया कि राजधानी में शुक्रवार से सभी पीवीआर को दर्शकों को लिए खोले जाने का निर्णय लिया गया है।
वहीं, दिल्ली गेट स्थित डिलाइट सिनेमा की ओर से बताया गया कि सिनेमाघर शुरू करने के लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सिनेमाघरों की शुरुआत पुरानी फिल्मों से होगी। हालांकि बृहस्पतिवार को सिनेमाघरों से इसका ट्रायल किया जाएगा, जिसमें स्टाफ, स्थानीय पुलिस व अन्य कर्मचारियों को शामिल कर सरकार के दिशा-निर्देशों के पालन को लेकर व्यवस्था देखी जाएगी।
ऑनलाइन टिकट पर रहेगा जोर
सिनेमा संचालकों की ओर से बताया गया कि फिल्म के प्रदर्शन के लिए ऑनलाइन टिकट पर जोर रहेगा। ऐसे में फिल्म देखने आने वाले लोग ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से प्रवेश पा सकेंगे। हालांकि, डिलाइट सिनेमा की ओर से बताया गया कि जो दर्शक बिना ऑनलाइन बुकिंग के सिनेमा घर पहुंचेंगे, उनके लिए सिनेमा घर में ऑनलाइन टिकट बुक कराने की व्यवस्था भी की जाएगी।
इन फिल्मों को देख सकेंगे दर्शक
राजधानी के विभिन्न सिंगल व मल्टीप्लेक्स स्क्रीन में हाल फिलहाल में रिलीज हुई फिल्मों को ही शामिल किया गया है। इसमें तान्हाजी, थप्पड़, शुभ मंगल ज्यादा सावधान, ड्रीम गर्ल व सेक्शन-375 आदि शामिल रहेंगी, वहीं हॉलीवुड में माई स्पाई फिल्म का दर्शक आनंद ले सकेंगे।
हर शो के बाद सैनिटाइजेशन
सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार सिनेमाघर को प्रत्येक शो के बाद सैनिटाइज करने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए पहले और दूसरे शो के बीच में इतना अंतराल रखा जाएगा कि समुचित व्यवस्था का अच्छी तरह से प्रबंध हो सके।
पैक्ड फूड की ही हॉल में होगी अनुमति
सिनेमा हॉल के अंदर अब केवल पैक्ड फूड को ही ले जाने की अनुमति होगी। इसके लिए क्यूआर कोड के माध्यम से ही पेमेंट करनी होगी। क्योंकि नकद लेनदेन को कम से कम करने की भी व्यवस्था की जा रही है।
पांच वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक को प्रवेश नहीं
डिलाइट प्रबंधन की ओर से बताया गया कि सिनेमा हॉल में पांच वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा केवल उन्हीं लोगों को प्रवेश दिया जाएगा, जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं दिखेंगे।
इंटरवल और शो खत्म होने के समय में रखा जाएगा अंतर
राजधानी में स्थित मल्टीप्लेक्स में चल रहे दो अलग-अलग शो के बीच इंटरवल और शो के खत्म होने के समय में अंतर रखा जाएगा। इसका उद्देश्य एक ही समय पर लोगों की अधिक भीड़ इकट्ठा न होने देना है।
स्क्रीन पर दी जाएगी कोविड से बचाव की जानकारी
फिल्म के शुरू होने से पहले दर्शकों को कोरोना के नियमों के पालन को लेकर जानकारी दी जाएगी। इसके तहत स्क्रीन पर शॉर्ट फिल्म के माध्यम से सिनेमाघरों में कोरोना से बचने के लिए किए जाने वाले बचाव समेत अन्य चीजों के प्रति जागरूक किया जाएगा।
प्रवेश के समय देना होगा मोबाइल नंबर
सिनेमाघरों में फिल्म का आनंद लेने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को प्रवेश के समय अपना मोबाइल नंबर भी देना होगा। इसका उद्देश्य किसी संक्रमित व्यक्ति के निकलने पर बाकी लोगों को आसानी से ट्रेस करना है। इसको देखते हुए सिनेमाघर के प्रवेश द्वार पर दर्शकों के नाम के साथ उनका मोबाइल नंबर भी लिया जाएगा।
रिपोर्टर
अभय गिरी
