डीजे बजाकर घर वापस आकर साउंड उतार रहे किशोर को वैन ने मारी टक्कर घटना स्थल पर ही हुई मौत

0
335

 

सुल्तानपुर/अखण्डनगर थाना के अन्तर्गत प्राणनाथ पुर बछेड़िया के रहने वाले किशोर प्रियांशू गौतम पुत्र निरंजन गौतम रात में डीजे बजाकर घर लौटा और अखण्डनगर दोस्तपुर रोड पर बछेड़िया में रोड के किनारे 28 फरवरी की रात को 12 बजे साउंड उतार ही रह था कि सामने से आ रही वैन ने प्रियांशू को टक्कर मारी जिससे वह डीजे की गाड़ी से चिपक गया और दोनों गाड़ियों के बीच मे पिस गया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जिससे परिवार और आस पास के लोगों में कोहराम मच गया। मृतक को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया था। और 01 मार्च को दोपहर के समय वापस मृतक शरीर को घर लाकर उसका अंतिम संस्कार किया गया। पूरे गाँव मे शोक की लहर बनी हुई है।

के मास न्यूज ब्यूरो सुल्तानपुर

In