सरपतहा / जौनपुर
मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि
सरपतहा थाना क्षेत्र के ग्रामसभा ऊंच गांव निवासी सत्य विजय का आरोप लगाया कि अपनी मजदूरी लेने संतोष कुमार दीक्षित निवासी ग्राम सभा लवायन रूधौली में घर पर पैसा मांगने गया तो संतोष कुमार दीक्षित ने सत्य विजय को गाली गलौज देना शुरू कर दिया और वह जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया जिससे इसका विरोध करने पर संतोष कुमार दीक्षित ने अपनी दबंगई पर उतर गया और सत्य विजय और उसकी पत्नी को सामने मारने पीटने लगा जो कि दवा लेने गई थी । बीमार पत्नी ने उसका बीच बचाव किया तो उसको भी लात घुसो से मारा पीटा गया तथा जान से मारने की धमकी भी देने लगा। उसने कहा कि उसका जिले में कोई भी शाशन प्रशासन मेरा कुछ नहीं कर पाएगा । किसी तरह से सत्य विजय अपनी पत्नी को लेकर वहां से थाने पहुंच गया वहां पर भी उसे न्याय नहीं मिला वह बार-बार प्रशासन से गुहार लगाता रहा परंतु प्रशासन अनदेखी कर रही है।
पत्रकार की कलम की ताकत