उड़ीसा/भुवनेश्वर- इस बैठक के अंतर्गत महानगर शाखा भुवनेश्वर की एक नूतन कमेटी का गठन किया गया इस कमेटी का जो उद्देश्य है आने वाले समय में इस कमेटी को और मजबूत कैसे किया जाए उस पर विचार और विमर्श किया गया
इस कमेटी के अंतर्गत ड्राइवर्स के हितों के लिए बात की गई
ड्राइवरों के लिए सहकारी सहायता की बात की गई
ड्राइवरों के सम्मान की बात की गई
ड्राइवरों का कल्याण किस प्रकार से हो सके उस पर बात की गई
ड्राइवर्स के 60 वर्ष के आयु के बाद पेंशन की सुविधा हो उस पर बात की गई ,और 17 सितंबर को चालक दिवस के रूप में बनाया जाए इस पर बात की गईइस संघ और कमेटी के जो मुख्य लोग हैं जनरल सेक्रेटरी प्रभाकर मलिक, सभापति अनिल कुमार साहू, सह सभापति एके अफताब, संपादक प्रदीप कुमार लेंका, सह संपादक शिरोमणि साहू, कोषाध्यक्ष जय नारायण स्वाई, सह कोषाध्यक्ष भीमसेन बारिक और बहुत से सहकर्मी और सदस्यगण शामिल हुए.
संतोष स्वाई
दिल्ली स्टेट हेड के मास न्यूज़