तेज रफ़्तार डीसीएम की चपेट में आने से बाईक सवार युवक घायल

0
101

अम्बारी : आजमगढ़ फूलपुर,अम्बारी क्षेत्र के अंतर्गत खान जहापुर चौक पर सड़क हादसे युवक बुरी तरह से घायल हो गया। बतादें कि,फूलपुर कोतवाली पुलिस चौकी अम्बारी क्षेत्र के बाजार खानजहाँपुर चौक पर ग्राम- मंगरू का पुरा, निवासी साहब राम प्रजापति पुत्र शिवनाथ प्रजापति सुबह करीब 10:30 बजे कुछ आवश्यक कार्य हेतु अपनी मोटरसाइकिल पर धान बेचने के लिए खानजहांपुर चौक के एक दुकानदार पर जा रहा था। कि अचानक शाहगंज की तरफ से तेज रफ़्तार से आ रही डीसीएम बाईक सवार युवक को साइड मारते हुए अम्बारी की तरफ निकल गई जिससे युवक का एक एक पैर और हाथ में हाथ टूट गया युवक के नाक से खून निकलने लगा। तुरंत आस-पस के लोगो ने प्रशासन की सहायता लेने के लिए,पुलिस चौकी अम्बारी चौकी प्रभारी को सूचना दी और परिजनों को सूचना दिया। मौके पर पुलिस की मौजूदगी में घायल युवक को आनन-फानन जौनपुर जिले के शाहगंज में एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जिससे स्तिथि नाजुक बनी रही

In