धोखाधड़ी से भाई ने भाई की सम्पत्ति को बेचा

0
88

*# किया गया रजिस्ट्री कूटरचित दस्तावेज को आधार बना कर*
*#चार के विरुद्ध पुलिस ने किया मामला दर्ज*

शाहगंज जौनपुर
शाहगंज नगर के अलीगंज मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति ने अपने ही परिवार के भाई भाभी समेत चार लोगों पर अपनी संपत्ति बेचने की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।
सूचनाओं से पता है कि स्व अच्छेलाल के दो पुत्रों के बीच सम्पत्ति का बटवारा हो चुका था। जिसमे बड़े भाई राज कपूर ने बटवारा सुदा अपने ही भाई की जमीन व मकान की रजिस्ट्री धोखाधड़ी से कर दीं। उक्त रजिस्ट्री आजमगढ़ जनपद के फूलपुर थाना के अंतर्गत पलिया गांव निवासी अनीस खान व उनकी पत्नी अमिना को किया गया है। जिसके बाद छोटे भाई राज कमल ने कोतवाली पुलिस को धोखाधड़ी k मामले में अपने ही भाई राज कपूर भाभी ज्योति गुप्ता अनीस खान व पत्नी अमिना के विरुद्ध भादवि की धारा 419/420/467/468/471/506 अन्तर्गत मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच में जुटी हैं।
संवाददाता विनोद कुमार

In