दिल्ली मे भारतीय गोर्खा परिसंघ दिल्ली शाखा के द्वारा दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज मे स्थित शहीद उद्यान एवम वीर शहीद मेजर दुर्गा मल्ला का स्मरण मे 79वा शहीद दिवस मनाया गया।
दिन सन् 1944 मे मेजर दुर्गा मल्ल देश के लिए शहीद हुए थे और इस दिन को देश भर मे शहीद दिवस के रूप मे मनाया जाता है। शहीद मल्ल को जहाँ पर फाँसी मे लट्काए गए थे ठिक उसी जगह शहीद उद्यान, मौलाना आजाद मेडिकल कलेज परिसरमे सुभह भा०गो०प०, दिल्ली शाखाके आयोजन मे श्रृद्धांजलि अर्पण किया गया |
कार्यक्रममे भा०गो०प० का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जोएल राई, श्री पप्पु प्रधान, अध्यक्ष भा०गो०प०दिल्ली, श्री शिव छेत्री सचिव भा०गो०प० दिल्ली, भा०गो०प० दिल्ली सदस्य श्री अमृत सिंह, श्रीमती पारु प्रधान, श्री कमल चंद्र राइ र श्री प्रकाश प्रधान लगायत अन्य सामाजिक संघ संस्था का अतिथी और समुदायके लोग उपस्थित होकर कार्यक्रमको सफल बनाए।
कार्यक्रम की शुरुवात श्रीमती आशा ओर भा०गो०प० का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जोएल राई के द्वारा श्रद्धाञ्जली अर्पण र माला अर्चना के द्धरा हुआ ।
कार्यक्रम के दुश्रा चरण सामाजिक संघ संस्था क अतिथी, नेपाली सम्मेलन दिल्ली की तरफसे श्री बिष्णु गुरुङ, अखिल भारतीय नेपाली अनुसूचित जाति संघका के तरफसे श्री एस.के. विश्वकर्मा, हाम्रो स्वाभिमान के तरफसे श्री प्रेम छेत्री और श्री घनश्याम शर्मा, भा०गो०प० का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जोएल राई, सी.पी.आर.एम. तरफसे श्री उत्तम छेत्री, और श्रीमती आशा के द्वारा श्रद्धाञ्जली अर्पण ओर माला अर्चना तथा सम्बोधन के साथ सम्पन्न हुआ।
रूपेस तामाङ
केमास न्यूज रिपोटर दिल्ली |