कंपोजिट विद्यालय,मधुबन पर बच्चें नेशनल अचीवमेंट सर्वे के तहत आकलन परीक्षा दिया

0
133

मधुबन(गाजीपुर) गाजीपुर जिला के मनिहारी ब्लॉक अंतर्गत मधुबन में स्थित कंपोजिट विद्यालय पर आज दिनांक 12 -12-2022 को नेशनल अचीवमेंट सर्वे के तहत बच्चों को होने वाली आकलन परीक्षा को राज्य के सरकारी स्कूलों में करायी गयी, जिसमें कंपोजिट विद्यालय, मधुबन, मनिहारी, गाज़ीपुर के बच्चों ने परीक्षा दिया। आपको बताते चलें कि आज इस सरल ऐप से निपुण असेसमेंट टेस्ट को गाजीपुर जिला में शुरू कराया गया, जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिला के कुछ विद्यालयों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

राजीव कुमार सिंह
पत्रकार, के मास न्यूज, मनिहारी

 

In