भारी भीड़ के बीच कोरोना वैक्सीन लगवाने की लगी होड़

0
98

विकास खण्ड भियांव के प्राथमिक विद्यालय नेवादा में सैकड़ों की संख्या में बिना शोसल डिस्टनसिंग के कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोग सुबह से अपने बारी आने का इंतजार कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन को भीड़ को काबू करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। बिना मास्क के लोग लाइन में लगे नज़र आ रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक 36 लोगो को वैक्सीन लग चुकी थी। भीड़ इतनी ज्यादा हो गयी है कि डॉक्टर को भी भीड़ को हटाने पड़ रहे हैं।आखिर कार जैतपुर थाने से और पुलिस बल मंगवाना पड़ा। वैक्सीन लगाने के लिए भियांव से डॉक्टर प्रवेश वर्मा, ANM उषा सिंह , नीतू आंगनबाड़ी नेवादा, सावित्री सिंह, कुसुम लाता , सुनीता आदि लोग कोरोना वैक्सीन लगवाने में मदद करने में लगी रहीं

In