लखनऊ :देश में लगातार कोरना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को कोरोना से 77 हजार से अधिक मामले सामने आए. यूपी में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इन सब के बीच उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से लॉकडाउन लगाया जाएगा, हालांकि यह साप्ताहांत लॉकडाउन (Weekend Lockdown) होगा. लॉकडाउन को लेकर सीएम योगी (Yogi Aditynath) ने अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि पहले की तरह शनिवार और रविवार को वीकेंड लॉकडाउन जारी रहेगा.यूपी में अब तक दो लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जबकि मौजूदा समय में 52 हजार से ज्यादा एक्टिव मामले हैं. सरकार ने साफ तौर पर अधिकारियों से कहा हैं कि सप्ताहांत के दौरान शहरों के बाजार पूरी तरह से बंद किए जाएं ताकि सैनिटाइजेशन और सफाई का काम अच्छी तरह से हो सके. प्रदेश में शुक्रवार रात 10 से सोमवार सुबह 5 बजे तक 55 घंटे का लॉकडाउन लागू रहेगा.प्रदेश में कल रात से लागू लॉकडाउन के दौरान राज्य में पूरी तरह से सभी दकानें और दफ्तर बंद रहेंगे और शहरों के बड़े बाजारों को भी बंद करने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन जरूरी सेवाओं पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई है.
वीकेंड लॉकडाउन के नियमों के साथ ही सीएम योगी ने अधिकारियों को कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य सेवाए को मजबूत बनाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने प्रदेश के चार जिलों लखनऊ, कानपुर नगर, गोरखपुर और शाहजहां पर विशेष ध्यान देने के लिए भी कहा.
Covid19 Update/कोरोना के बढ़ते मामले के बीच योगी सरकार का आदेश यूपी में लगेगा लाकडाउन
In
