Domestic Flights:घरेलू हवाई यात्रा के लिए सरकार ने बनाया 7 स्लैब,किराया 2000 से 18600 रुपए तक

0
0

Mumbai:घरेलु उड़ानें 25 मई से शुरू हो रही हैं. ऐसे में केंद्र सरकार तैयारियों में लगी है. इस बीच केंद्र सरकार ने घरेलु उड़ानों में सफ़र करने वालों के लिए किराए का ऐलान कर दिया है. सरकार ने 7 स्लैब में किराए की दरें घोषित की हैं. हर स्लैब में फ्लाइट के उड़ान के समय के हिसाब से किराया वसूला जाएगा. ये किराया दो हज़ार से 7 हज़ार तक होगा.

पहली स्लैब- डीजीसीए के अनुसार, 40 मिनट से कम समय में यात्रा पूरी होने वाली उड़ानों के लिए किराए की निचली सीमा 2000 रुपए और अधिकतम सीमा 6000 रुपए होगी.

दूसरी स्लैब- 40 से 60 मिनट में यात्रा पूरी होने वाली उड़ानों के लिए किरायों की निचली और ऊपरी सीमा क्रमश: 2,500 रुपये और 7,500 रुपए होगी.

तीसरी स्लैब- 60 से 90 मिनट की अवधि वाली उड़ानों के लिए किरायों की निचली और ऊपरी सीमा क्रमश: 3,000 रुपये और 9,000 रुपये होगी.
चौथी स्लैब- 150 से 180 मिनट की अवधि वाली उड़ानों, जैसे दिल्ली-इंफाल के लिए किरायों की निचली और ऊपरी सीमा क्रमश: 5500 रुपये और 15700 रुपये होगी.

पांचवीं स्लैब- इसमें किराया 4500 से 13000 होगा.

छठवीं स्लैब- इसमें किराया 5500 से 15700 तक होगा.

सातवीं स्लैब- 6500 से 18600 रुपए होगा.

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें