जौनपुर/डॉ0 बी.आर. अंबेडकर क्रिकेट ट्रॉफी प्रतियोगिता पर हुई विशेष चर्चा

0
104

खुटहन /जौनपुर सौरईयापट्टी कार्यालय पर बैठक संकल्पना सामाजिक सेवा संस्था के माध्यम से डॉ0बी0 आर0 अंबेडकर क्रिकेट ट्रॉफी की राज्य स्तरीय अंडर आर्म क्रिकेट प्रतियोगिता कराया जा रहा है इसकी बैठक 30/10/2022 किया गया जिसमें पदाधिकारी और सदस्य भी उपस्थित रहे यह क्रिकेट 4 जिले के बीच खेला जाएगा जिसमें राज्य स्तरीय पहला चरण का मैच शाहगंज तहसील के अंतर्गत जौकाबाद गोसाईपुर रोड जमालुद्दीनपुर तकिया बाग खुटहन शाहगंज जौनपुर उत्तर प्रदेश से दिनांक 5 नवंबर 2022 समय 9:00 बजे से क्रिकेट खेला जाएगा इसी तरह जौनपुर,आजमगढ़,सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर,चारों जिलों के पहले मैच तहसील अंतर्गत खेला जाएगा जिसमें सभी पदाधिकारी एवं सदस्य अपने अपने विचारों को बैठक के माध्यम से रखा गया हर जिले के तहसील के अंतर्गत मैच खिलाया जाएगा और उसके बाद जिला स्तर खिलाया जाएगा जिसमें संस्थापक/ अध्यक्ष संतोष कुमार अपने विचारों से मीटिंग के बैठक में लोगों को दिशा निर्देश उनके बातों को लोगों ने स्वीकार किया और अध्यक्ष जी ने यह भी कहें कि आप लोग जहां जिस तरह जिम्मेदारी दिया जाए उसी जिम्मेदारी को अपना समझ कर अपना परिवार या अपना काम समझ कर अपनी अपनी जिम्मेदारियां ध्यानपूर्वक से निभाए किसी तरीके से कहीं भी समस्या आती तो हमारी सहायता ले सकते हैं और जहां भी जिस तरीके से लोगों को जिम्मेदारी दिया जाए तो उसी तरीके से हर मैच में अपने जिम्मेदारियों को निभाना होगा यह भी बताएं कि पहले तहसील में 32 टीम खेलेगी इसी तरह हर तहसील के अंतर्गत 32 की टीम खेलेगी जो इसमें फाइट करेगा वह जिले स्तर पर खेलेगी जिस में उपस्थित संस्थापक /अध्यक्ष संतोष कुमार, प्रदेश वरिष्ठ अध्यक्ष, शैलेश कुमार पत्रकार आलोक कुमार रंजन, हीरामणि गौतम,मनोज कुमार, अनिल कुमार ,गुलाम समदानी कादरी,रविंद्र कुमार, विपिन कुमार, संजय कुमार पत्रकार, सब ब्यूरो चीफ संजय कुमार

In