अखंड नगर ब्लॉक/सुल्तानपुर जिले की अलीपुर सड़क बनने का काम जोरों पर चल रहा है ।उसी दौरान एक ट्रक रोड में फस गया जिससे रास्ता जाम हो गया बाजार में सड़क पर ट्रक फंसने के कारण तथा एक साइड में उसी के बगल सड़क पर गिट्टी गिरने के कारण लोगों काआना जाना एकदम से हुआ मुश्किल आने वाले यात्री आगे से चाहे पीछे से जो आ रहे हैं उनको यह पता नहीं लग रहा है कि हम किधर से जाएं ऐसे में लोगों की परेशानियां बहुत गंभीर रूप से बड़ी है लोगों के आने जाने में बहुत परेशानी हो रही है
रिपोर्टर वीके अग्निहोत्री के मास न्यूज़ अलीपुर
In