राष्ट्रीय साहसिक कार्यक्रम पचमढ़ी मध्यप्रदेश में जिले के आठ स्काउट लेंगे प्रशिक्षण

0
78

गाजीपुर। आपको बताते चलें कि नेशनल ट्रेनिंग सेंटर पचमढ़ी में शुरू होने बाले नेशनल ऐडवेंचर कोर्स में जनपद गाजीपुर से चयनित किए गए आठ छात्र अंकित कुशवाहा, आर्यन चौहान, शूभम, गोपाल, पवन, संजीव, अनिल पाल, दीपक यादव, ब्लाक स्काउट मास्टर सन्तोष कुशवाहा के नेतृत्व में नेशनल ऐडवेंचर इंस्टीयूट पचमढ़ी में प्रतिभाग करेंगे। स्काउट मास्टर ने बताया कि, इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में देश भर से चयनित स्काउट गाइड प्रतिभाग करते हैं। इस प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को रॉक क्लाइंबिंग, राइफल सूटिंग, तीरंदाजी, पैरासिलिंग, घुड़सवारी, एयरसाइकिलिंग, तथा नौका विहार का प्रशिक्षण दिया जायेगा। साथ ही साथ उनको राष्ट्रीय प्राकृतिक संसाधन एवं पर्यावरण अध्ययन के अन्तर्गत सतपुड़ा के पहाड़ियों के बीच स्थित बी फाल जल प्रपात, अप्सरा बिहार, चित्तौड़गढ़ महादेव, पांडव गुफा, जटाशंकर, राजेन्द्र गिरि पर्वत आदि का भ्रमण करने को मिलेगा। हाल ही में भारत स्काउट गाइड के नेशनल ऐडवेंचर सेन्टर कोर्सियांग दार्जिलिंग के 47 वें नेशनल ऐडवेंचर प्रोग्राम में बेसिक ऐजुकेशन मूबमेंट आफ इंडिया के संस्थापक डॉ राजेश शर्मा के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के 66 और हरियाणा के 12 तथा राज्यस्थान के 8 शिक्षक शिक्षिकाओं ने सन्तोष कुशवाहा के नेतृत्व में प्रशिक्षण लिया। नेशनल ऐडवेंचर कोर्स पचमढ़ी में प्रतिभाग करने वाली जनपद गाजीपुर से चयनित आठ स्काउटों की टीम को विद्यालय परिवार और जिला संस्था गाजीपर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाए प्रदान की गई।

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर

In