लाकसोन :केंद्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन के द्वारा लोगों में सहयोग और कोरोना के प्रति जागरूकता को देखते हुए टाउन एरिया लालगंज के अधिशासी अभियंता राम बचन यादव ने केंद्रीय मानवाधिकार सेवा संगठन जिला कमेटी तहसील कमेटी व ब्लाक कमेटी को हैंड वॉश मास्क देकर सम्मानित किए मौके पर उपस्थित रहे जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र सरोज तहसील अध्यक्ष संजय मोदनवाल तहसील युवा अध्यक्ष अशोक कुमार तहसील सह मीडिया प्रभारी शंकर यादव ब्लॉक सह मीडिया प्रभारी घनश्याम आदि लोग उपस्थित थे
In
