बुलन्दशहर/मैथोडिस्ट एपिस्कोपल चर्च, इन साउथर्न एशिया के तत्वावधान में डी0एम0 रोड जिला बुलन्दशहर स्थित मैथोडिस्ट एपिस्कोपल चर्च, इन साउथर्न एशिया पर एक पास्टर्स फैमिली गेट टूगेदर फ़ॉर यूनिटी समारोह का आयोजन किया गया, जिसका समय शाम 4:00 बजे से रहा, सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन रेवरेंड कविता लॉरेंस के द्वारा किया गया, सम्पूर्ण कार्यक्रम का विषय 1 यूहन्ना 4:20 रहा, जिसके बारे में बाइबिल इस प्रकार से बताती है, यदि कोई कहे, मैं परमेश्वर से प्रेम रखता हूँ और अपने भाई से बैर रखें तो वह झूठा है, क्योंकि जो अपने भाई से जिसे उसने देखा है प्रेम नही रखता तो वह परमेश्वर से भी जिसे उसने नही देखा प्रेम नही रख सकता, इस विषय पर रेव्ह0 दयाल एम0 लाल जी के द्वारा प्रकाश डाला गया, जिसे सुन सभी लोग आत्मिक रीति में लाभान्वित हुए, दिल्ली से आए बिशप एबे नज़र जी के द्वारा भी कलामी तिलावत को अंजाम दिया गया, जिसे सुन सभी सम्मलित धर्मगुरु प्रसन्नचित्त हुए, जनपद बुलन्दशहर के सभी धर्मगुरुओ ने इसमें शिरकत हासिल की और इस बात का परिचय दिया कि हम सब मसीह में एक है, इस सुनहरे अवसर पर खादिम एम0 लॉरेंस को बिशप बनने की व कविता लॉरेंस को रेवरेंड का अभिषेक मिलने की सभी लोगों ने बधाई दी, दिल्ली से आए बिशप एबे नज़र ने बधाई देते हुए सभी का मुँह मीठा कराया, बुलन्दशहर के डीन रेव्ह0 दिनेश सहाय जी के द्वारा अंतिम प्रार्थना की गई, और उन्होंने आशीष वचन के साथ सबको आशीषित किया, उक्त कार्यक्रम में बिशप एबे नज़र, रेव्ह0 दिनेश सहाय (डीन), रेव्ह0 दयाल एम0 लाल, रेव्ह0 आर0सी0 पॉल, पास्टर ओम प्रकाश, पास्टर जय पाल सिंह, पास्टर डेविड मसीह, पास्टर रतन पाल, पास्टर राजकुमार चार्ल्स, पास्टर अर्जुन दयाल, पास्टर मिथुन माहुर, पास्टर अशोक मसीह, पास्टर तेज बहादुर, भाई वीरेन्द्र पाल मसीह, भाई बबलू सिंह, आदि अपने परिवार के साथ सम्मिलित हुए, इस प्रकार बेहद शांतिपूर्ण माहौल में सम्पूर्ण कार्यक्रम का समापन हुआ, आप सभी से विनम्र अनुरोध है कि चर्च की सेवाओं को अपनी दुआ में निरन्तर याद फरमाए
In