यूनिक चिल्ड्रेन अकेडमी स्कूल के स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

0
97

आजमगढ़:मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के हैदराबाद में स्थित यूनिक चिल्ड्रेन अकेडमी स्कूल में मनाया गया 11स्थापना दिवश। जहाँ क्लास 9वी के छात्राओं ने सरस्वती बन्दना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
वहीं मंच पर नन्हें मुन्हे बच्चों ने सुरताल बिखेरते हुए दर्शकों व अभिभावकों का मन मोहा।विद्यालय के संस्थापक दयाराम यादव व प्रबंधक बृजेश यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित अथितियों का अभिवादन करते हुए बच्चों का उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि । दीदारगंज विधानसभा के विधायक कमलकांत राजभर उपस्थित रहे
वहीं विद्यालय समिति के अध्यक्ष बनारसी, संरक्षक हरिश्चंद , डायरेक्टर सर्वेश यादव,प्रधानाचार्य विनोद यादव,शिक्षक गण वंदन उपाध्याय,अनीता, गीता,सीमा, रुची, प्रियंका, दिलीप,ओमप्रकाश प्रजापति, रमेश,राजनरायन,रामकिशुन आदि लोग उपस्थित रहे

In