हेल्थ अवरनेस सेमिनार का हुआ आयोजन,पत्रकारों को किया गया सम्मानित

0
91

आजमगढ़:- उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के फुलपुर में हेल्थ अवरनेस सेमिनार का आयोजन किया गया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुजरात आई न्यू डायमंड लीडर भार्गव ओझा ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारा खान पान रहन सहन का बुरा असर हमारे स्वास्थ्य पर पड रहा है हमारी दिनचर्या अब पहले जैसी नहीं रही बाहरी वातावरण भी दुषित हो चला है,पीने का पानी भी शुध्द नहीं रह गया है,फल सब्जियां आदि में दवा का छिडकाव हो रहा है जिससे हमारी सेहत पर बुरा प्रभाव पड रहा है

उन्होंने कहा आज हर घर में कोई न कोई शुगर हाई ब्लड प्रेशर जैसे रोग से ग्रसित है और हम सभी आज अग्रेजी दवाओं का प्रयोग अधिक करने लगे हैं जिसका बुरा असर हमारे सेहत पर पड रहा है।अग्रेजी दवाओं से एक रोग समाप्त होतें ही दवा के दुष्प्रभाव से हमारे शरीर में दुसरा रोग जन्म ले लेता है इसका सिर्फ एक ही समाधान रह गया है हमारी 5 हजार साल पुरानी पद्धति आयुर्वेद,हमें स्वस्थ रहने के लिए आयुर्वेद को अपना होगा
इस अवसर पर क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों सहित पत्रकार साथियों को डायमंड लीडर भार्गव के द्वारा सम्मानित किया गया।

In