जौनपुर/अपनी निम्नलिखित मांगो को लेकर किसानों ने कलेक्टर परिसर में किया किसान मोर्चा
प्रमुख मांगे
1- किसानों के सभी कर्ज माफ किया जाएं
2- जिले के सभी धान क्रय केंद्रों पर व्यापक रूप से हो रही धांधली की जांच कराई जाए
3- बिजली बिल 2020 वापस लिया जाए तथा पिछला बकाया सभी बिजली बिल भी माफ किया जाए
4- खेतों के पति पैमाइश में बड़े पैमाने पर राजस्व निरीक्षक व लेखपाल द्वारा की जा रही धांधली की जांच कराई जाए
5- बैंकों को दलालों से मुक्त किया जाए जिससे किसानों का शोषण बंद हो सके
6- उज्जवला गैस के अंतर्गत ब्लाक महाराजगंज के ग्राम सभा मनकापुर में गरीबों के साथ की गई धोखाधड़ी की जांच कराई जाए
7- चकरोड व सरकारी जमीन पर अवैध ढंग से भू माफियाओं द्वारा किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटवाया जाए
8- मृतक व्यक्ति के परिवार के वारिस लोगों का नाम 1 सप्ताह के अंदर में वरासत की जाए
9- यूरिया खाद की बड़े पैमाने पर दुकानदारों द्वारा की जा रही कालाबाजारी पर रोक लगाते हुए किसानों को उचित दाम पर खाद दिलाई जाए
पत्रकार
परमानन्द जैसल