आजमगढ़/ करवाचौथ के एक दिन पहले बाजारों में काफी भीड़ भाड़ देखने को मिली रोज की अपेक्षा कंही ज्यादा बाजारों में भीड़ भाड़ थी।
चूंकि व्रती महिलाएं करवाचौथ के पूजन के लिए खरीददारी कर रही थी। मान्यता के अनुसार महिलाएं पति की दीर्घ आयु के लिए अन्न जल त्यागकर व्रत रहती हैं और चांद को देखकर पति के हाथों अन्न जल ग्रहण करती हैं। इस मौके पर भेड़िया, अंबारी, माहुल, पल्थी, दीदारगंज बाजारों में रोज से कंही ज्यादा भीड़ भाड़ नजर आई। महिलाएं पूजा की सामग्री के लिए दुकानों पर खरीददारी कीं। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचने के लिए प्रशासन भी मुस्तैदी के साथ लगा रहा।
In