पवई थाने के अंतर्गत पवई में धरने पर बैठे जिला पंचायत सदस्य जन्मेजय यादव

0
203

आजमगढ़ जिले के पवई थाने के अंतर्गत पवई में धरने पर बैठे जिला पंचायत सदस्य जन्मेजय यादव और उनके साथी सब लोग धरने पर बैठे हैं जिसमें अखिलेश कुमार यादव को छुड़वाने की मांग किया गया है जिला पंचायत सदस्य जन्मेजय यादव ने कहा है कि जितने किसान भाई मरे हैं सबको दो करोड़ रुपए और एक सरकारी नौकरी दी जाएगी अपना ज्ञापन पवई S.O श्रीमान बृजेश सिंह को देते हुए ऊपर तक पहुंचाने की मांग की है संवाददाता मुकेश कुमार के साथ सोनू कुमार

In