सिद्ध पीठ श्री बाबा मुंडेश्वर नाथ मंदिर से निकली गई कलश यात्रा 

0
278

फूलपुर ( आजमगढ़,)कोतवाली फूलपुर अंतर्गत आज दिन सोमवार को ग्रामसभा मुडियार में स्थित सिद्ध पीठ श्री बाबा मुंडेश्वर नाथ मंदिर के महंत श्री अनिल जी महाराज के नेतृत्व में कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा गढवा बाबा मंदिर से चलकर सिद्ध पीठ बाबा मुंडेश्वर नाथ मंदिर पहुंचकर समापन किया गया। कलश यात्रा में कलश लिए भारी संख्या में बालिकाऐं और महिलाएं उपस्थित रही ।

कलश यात्रा के साथ चलती रही। कलश यात्रा के साथ साथ कोतवाली प्रशासन फूलपुर पूरा मुस्तैदी के साथ लगा रहा।
कलश यात्रा के दौरान रथ घोड़े और हाथी के अलावा क्षेत्र के बहुत से गणमान्य व्यक्ति भी कलश यात्रा के साथ चल रही थे। कलश यात्रा के पश्चात 17 मई से यज्ञ एवं प्रवचन का कार्यक्रम चलेगा।
21 मई को यज्ञ का समापन एवं भंडारे का आयोजन भी किया गया है।

संवाददाता विनोद कुमार

In