मुंबई लोकल में जल्द हो सकता है आम जनता का सफ़र शुरू,क्या मुख्यमंत्री ने आप जानिए

0
99

Mumbai: कोरोना की दूसरी लहर का कहर कम होने के बाद मुंबईकरों को सबसे ज्यादा इंतजार मुंबई लोकल (Mumbai Local) का है. मुंबई लोकल (Mumbai Local Update) में फिलहाल सिर्फ जरूरी सेवा में लगे लोगों को ही सफर की इजाजत है. महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में अनलॉक की गाइडलाइंस जारी की लेकिन मुंबई लोकल (Mumbai Local) को लेकर कोई राहत नहीं दी. हालांकि इन सबके बीच मुंबई लोकल में आम लोगों के सफर को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है.महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण में गिरावट को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार मुंबई में सभी के लिए लोकल ट्रेनों का परिचालन बहाल करने पर विचार कर रही है. इस संबंध में जल्द ही जिम्मेदारी से निर्णय लिया जाएगा. एक नई म्युनिसिपल इमारत के उद्घाटन के दौरान ठाकरे ने मुंबई निकाय की सराहना की और कहा कि बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने कोविड 19 के प्रसार को रोकने में कामयाबी पाई है. मुंबई में पिछले छह सप्ताह से कोरोना संक्रमण के 500 से कम मामले सामने आ रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंबई में सभी के लिए उपनगरीय ट्रेन सेवा की बहाली पर विचार किया जा रहा है और उनकी सरकार पूरी जिम्मेदारी के साथ इस पर निर्णय लेगी. कोरोना वायरस जनित महामारी की दूसरी लहर के कारण इस साल अप्रैल में लोकल ट्रेन सेवा निलंबित कर दी गई थी.

In