नौगढ़ (चन्दौली )जनपद के काशी वन प्रभाग के रामनगर वाराणसी के अंतर्गत चन्दौली जनपद के मझगाई रेन्जर ने पच केड़ियां ग्राम पंचायत गढ़वा में हो रहे ग्राम पंचायत के धन से जंगल वन भूमि मे बोर इसकी सूचना जैसे ही वनरक्षक सिया राम को मिला मौके पर पहुंचकर बोरिंग मशीन बंद कराने के लिए बहुत प्रयास किए परंतु दबंगों के आगे नहीं चल पाया तुरन्त वनरक्षक सिया राम ने रेंज अधिकारी इमरान खान को अवगत कराया रेंज अधिकारी ने अपने दल बल के साथ थाना प्रभारी अलख नारायण व भारि मात्रा में वन विभाग पुलिस विभाग के मिलीभगत से पचकेड़ीया से रेंज कार्यालय नौगढ़ पहुंच सका पहुंचने के बाद वन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए रेंज अधिकारी इमरान खान ने उचित जुर्माना लेकर बोरिंग मशीन को रिहा कर दिया।
नौगढ़ तहसील संवाददाता विनोद कुमार पाल की रिपोर्ट
In