MCD के ट्रक ने फुटपाथ पर काम कर रहे मजदूरों और बच्चों को कुचला चार की मौत

0
198

राजधानी दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में दिनांक 25-02-2023 को रात के समय लगभग 1 से 2 बजे के आसपास हुआ एक बड़ा सड़क हादसा।
MCD के एक ट्रक ने फुटपाथ पर काम कर रहे मजदूरों और बच्चों को कुचला। फुटपाथ पर ये मजदूर PWD का काम कर रहे थे, जिसमे की बताया जा रहा हैं इस काम को कुल 14 लोग मिलकर कर रहे थे ये काम मजदूर रोज रात 10:30 से सुबह 5 बजे तक करते थे ये काम पिछले 13 दिनों से चल रहा था साथ ही उनके घर पर कोई न होने के कारण वह अपने साथ अपने 2 बच्चों को भी अपने साथ लेकर आते थे।जानकारी के मुताबिक तेज रफ़्तार से आती कूड़े से भरी MCD की गाड़ी जैसे ही आनंद पर्वत इलाके में आती हैं वह अपना संतुलन खो देने के बाद एक मकान से टकराई और फिर वहां से काम कर रहे मजदूरों की तरफ मुड़ी और पलट गई जिसमे 4 लोग गाड़ी के नीचे आ गए और जब तक गाड़ी को उठाया गया तब तक उन चारो लोगो की मौत हो चुकी थी।बताया जा रहा हैं सारे मृतक एक ही परिवार से थे जिसमे पति पत्नी और बच्चे शामिल थे। तथा 1 पुरुष घायल भी हुआ और बाकि के लोग मौके से गाड़ी की आवाज़ सुनकर जान बचा कर भागे और बच गए। गाड़ी भी बेहद बुरी तरह से टूट चुकी थी हादसे के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस की टीम भी आई, तथा आनंद पर्वत इलाके के लोगो ने भारी भीड़ इकठ्ठा कर उस रास्ते को बंद कर दिया जिससे आने जाने वाले लोगो को भी काफी समस्या आई साथ ही इलाके के लोगो ने इस मांग का भी दावा किया की केजरीवाल सरकार प्रत्येक घायल और मृतक को एक एक करोड़ रूपये का मुहावजा दे। और अपराधी गाड़ी ड्राइवर को कड़ी से कड़ी सजा सुनाई जाएं।
दिल्ली पुलिस इस केस पर काम कर रही हैं और जो अपराधी गाड़ी ड्राइवर हैं वो मौके से भाग गया था तथा पुलिस आरोपी ड्राइवर की खोज में लगी हैं।

के मास न्यूज़ – रिपोर्टिंग काजल

In