अंबेडकरनगर
जनपद में मोहर्रम जुलूस के दृष्टिगत अम्बेडकरनगर पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण/निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत जुलूस के गुजरने वाले स्थानों/मार्गों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई थी जो ड्यूटी स्थल पर मौजूद रहकर जुलूस/कार्यक्रम को सफल संपन्न करा रहे थे।समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारी द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ लगातार भ्रमणशील रहते हुए सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं से वार्तालाप कर शांति व सद्भाव बनाए रखने की अपील की जा रही थी।सोशल मीडिया सेल टीम द्वारा भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट व वीडियो बयान जारी करने,साजिश रचने व माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही थी ऐसे शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। अंबेडकरनगर में 138 स्थानों से जुलूस निकाला गया. इसके मद्देनजर जिला और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने जानकारी दी कि जुलूस के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहकर पैनी नजर बनाए रखेगी. किसी तरह की लापरवाही न हो इसलिए सभी थाने के थानेदारों को अलर्ट किया गया है.एएसपी ने साफ तौर पर कहा है कि माहौल खराब करने वालों को हिरासत में लेकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जुलूस की ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही है। तथा जलालपुर तहसील क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में जोश व खरोश के साथ मुहर्रम मनाया गया। क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र मौर्य पैनी निगाह बनाकर जगह जगह मौजूद रहे।