जौनपुर / शाहगंज- लखनऊ बलिया राजमार्ग पर बड़ागांव चौराहे के समीप अपने निजी काम से मन्ने अब्बास पुत्र शौकत अली जा रहे थे कि तभी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी l जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। चोट लगने के कारण सड़क पर गिर पड़े थे समय पर मौजूद आसपास के स्थानीय लोग ने आनन-फानन में उठाया और एक निजी चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कर इलाज कराया।मिली सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचेl और मोटरसाइकिल चालक( गाड़ी संख्या यूपी 72 बी ई 1660) और मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में लिए और कोतवाली ले गए। कैमरामैन मन्ने अब्बास को एंबुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज ले जाया गया जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। यह घटना 09/12/2021को करीब प्रातः 11:30 बजे घटी जब मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल पर दूध का बाटला लटका कर तेज रफ्तार से अनियंत्रित होकर गाड़ी चला रहा थाl जिसके टकरा जाने के कारण
कैमरामैन की मोबाइल भी क्षतिग्रस्त हो गया। मन्ने अब्बास राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र दैनिक राष्ट्रसाक्षी का कैमरामैन है।
सब ब्यूरो चीफ हीरामणि गौतम की एक रिपोर्ट