हत्या में प्रयुक्त चाकू के साथ चार अभियुक्तों को मुहम्मदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया

0
122

मुहम्मदाबाद/ गाजीपुर के मुहम्मदाबाद थाना पुलिस द्वारा दिनांक 07-02-2022 को हुई व्यक्ति की हत्या का खुलासा करते हुए चार अभियुक्तों को एक अदद रक्त रंजित चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। यह कार्य क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद श्री अशोक कुमार मिश्र मय हमराही कर्मचारीगण के साथ थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 23/2022 धारा-302 आईपीसी में वाँछित चल रहे अभियुक्तो की पतारसी सुरागरसी हेतु क्षेत्र मे मामूर थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली की मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1.प्रवीण कुमार S/O राजकुमार 2.राजकुमार S/O मोतीलाल 3.राजनारायण S/O मोतीलाल 4.नवीन कुमार S/O राजकुमार निवासीगण ग्राम तमलपुरा थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर महादेवा मन्दिर के पहले रामचबूतरे के पास है जो कही भागने के फिराक मे है, सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्र मय हमराही कर्मचारी के महादेवा मन्दिर के पहले रामचबूतरे के पास एक बारगी दबिश देकर अभियुक्तगण को उसके अपराध से अवगत करात हुए समय करीब 15.10 बजे दिनांक 08.02.2022 को गिरफ्तार किया गया । पूछताछ के दौरान अभियुक्त नवीन कुमार यादव ने बताया कि जिस चाकू से मैने अच्छेलाल की हत्या की है उसे अपने घर के बाउन्ड्री के अन्दर बने छप्पर मे कहीं छिपाकर रखा है चलके बरामद करा सकता हूँ इस पर अभियुक्त के निशानदेही से एक अदद आलाकतल रक्त रंजित बरामद हुआ। घटना के कारित करने के दौरान अभियुक्त नवीन कुमार यादव द्वारा धर पकड़ के कारण हत्या मे प्रयुक्त चाकू से ही उसके दाहिने हाथ की अंगुलियो मे चोट आ गयी थी। घटना के बाद अपने घर जाते समय अभियुक्त का खून टपकता हुआ अभियुक्तों के घर तक आया था ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता –
1.प्रवीण कुमार S/O राजकुमार
2.राजकुमार S/O मोतीलाल
3.राजनारायण S/O मोतीलाल
4.नवीन कुमार S/O राजकुमार निवासीगण ग्राम तमलपुरा थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर
गिरफ्तारी के स्थान व समय- महादेवा मन्दिर के पहले रामचबूतरे समय 15.10 दिनांक- 08.02.2022
बरामदगीः – एक अदद चाकू रंक्त रंजित आलाकतल
अपराधिक इतिहास –
1.मु0अ0सं0- 23/2022 धारा-302 आईपीसी
गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम –
1.प्रभारी निरीक्षक- श्री अशोक कुमार मिश्र थाना मु0बाद गाजीपुर
2.उ0नि0 सुनील कुमार यादव
3. का0 चन्दन पासवान थाना मु0बाद गाजीपुर
4. का0 देवेन्द्र कुमार थाना मु0बाद गाजीपुर JB
5. का0 शिवेन्द्र प्रताप सिंह थाना मु0बाद गाजीपुर
6. का0 उपेन्द्र गोड़ थाना मु0बाद गाजीपुर
7.म0आ0 किरन त्रिवेदी

रिपोर्ट – के मास न्यूज़, संवादाता – जय प्रकाश चंद्रा,
गाजीपुर

In