संयुक्त किसान मोर्चा के 27 सितम्बर भारत बंद का आह्वान

0
39

अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के नेत्रृत्व मे प्रयागराज के घूरपुर बाजार,जारी बाजार, व लालापुर के अमिलिया व कौशाम्बी के मूरत गंज मे किसानो मजदूरों ने रैली निकाल कर भारत बंद का समर्थन किया।

पुलिस ने लोगों को रोकने की पूरी कोशिश की इसके बावजूद घूरपुर बाजार मे सैकड़ों की संख्या मे रैली निकाली गयी, इसी तरह जारी बाजार मे पुलिस को पीछे कर सैकड़ों की संख्या मे किसान रैली निकाल गल्ला मंडी का गेट बंद रखा। लालापुर मे पुलिस ने बाजार की तरफ जाने से रोका तो अमिलिया गाँव मे सभा कर भारत बंद का समर्थन किया,
कौशाम्बी में बलिहावां से 300 लोग रैली लेकर चले तो पुलिस ने इन्हे रोकने की पूरी कोशिश की,पुलिस को पीछे कर ब्लाक मूरत गंज तक रैली निकाली और भारत बंद का समर्थन किया। रैली के दौरान नारे लगाकर माँग किया खेती के तीन काले कानून रद्द करने सभी फसलों को एमएसपी पर खरीद की कानूनी गारंटी मिलने नया बिजली बिल रद्द करने तथा रसोई गैस डीजल पेट्रोल खाद के दाम आधे करने व किसानों मजदूरों पर दर्ज सभी फर्जी केस वापस करने ।
तथा 24 जून 2019 बोट से खनन पर लगी रोक का आदेश वापस लेने बोट से खनन चालू करने व मशीनी करण पर रोक लगाने की माँग की।
और मनरेगा मजदूरी 500/रु० लागू करने मनरेगा मे दो सौ दिन हर हाथ को काम देने तथा मनरेगा में सालों से बकाये मजदूरी की भुकतान की भी माँग की एवं AIKMS जिला उपाध्यक्ष प्रयागराज काॅमरेड सुरेश निषाद पर गुन्डा ऐक्ट जिला बदर की कार्यवाही को वापस लेने की मांग किया गया। इन कार्यक्रमों को संम्बोधित जिलाध्यक्ष राम कैलाश कुशवाहा जिला महासचिव राजकुमार पथिक काॅमरेड विनोद निषाद आकृती सागर रामू निषाद बैजनाथ चमेला देवी कौशांबी जिला महासचिव फूलचंद निषाद चंद्रावती निषाद संतराम कुशवाहा आदि ने किया।

In