सुल्तानपुर/अंतर्गत बीआरसी केंद्र अखंड नगर कार्यालय पर दिनांक 30/12/ 2022 को उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक विद्यालय) शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई अखंड नगर के तत्वावाधान में नई पेंशन योजना 2005बंद हो और पुरानी पेंशन योजना 2004 के अनुसार बहाल हो और 1 अप्रैल 2005 से मिले शिक्षक संघ को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष राघवेंद्र यादव ने बताया की 2004 की पुरानी पेंशन योजना बंद करके सरकार ने 1 अप्रैल 2005 को नई पेंशन बहाली योजना ले आई थी जोकि स्वैच्छिक थी लेकिन आज 17 साल बाद यह सरकार हमारे ऊपर जबरदस्ती लागू करना चाहती है। अगर हम इस शर्त को नहीं मानते तो हमारा वेतन रोक दिया जाएगा ,या कटौती कर ली जाएगी। जो कि यह पूर्ण रूप से निंदनीय है। वही धरने को संबोधित करते हुए शिक्षक इंद्रेश यादव ने कहा यह सरकार पूर्ण रूप से तानाशाही रवैया अपनाकर हम शिक्षकों के ऊपर इस योजना को जबरदस्ती लागू करना चाहती है। लेकिन यह शिक्षक संघ ऐसा होने नहीं देगा हम इसके विरोध में पूरे प्रदेश के शिक्षकों से अनुरोध करते हैं की इस सरकार के तानाशाह फैसले का हम शिक्षक संघ विरोध करेंगे। जब तक हमारी पुरानी पेंशन योजना बहाल नहीं की गई, अगर हमारी मांगों को नहीं माना गया तो हम प्रदेश स्तर पर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे ।यह शिक्षक संघ 2023 की लागू होने वाली नई शिक्षा नीति का भी विरोध करता है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी शिक्षा संघ प्रदेश कार्यकारिणी को और मजबूती से तैयार किया जाए। ताकि हम अपनी लड़ाई को आसानी से लड़ सके क्योंकि जितनी ऊर्जावान ब्लॉक अखंड नगर शिक्षक संघ इकाई है। उतना अगर प्रदेश कार्यकारिणी भी ऊर्जावान हो जाए तो हमारी राह आसान हो जाएगी।
के मास न्यूज ब्यूरो सुल्तानपुर