आजमगढ़ थाना क्षेत्र गंभीरपुर के अंतर्गत ग्रामसभा अमौडा निवासी गुलशन राम 18 वर्ष पुत्र महेंद्र राम और ग्राम अमौडा में ही ननिहाल आए युवक देवगांव कोतवाली अंतर्गत कंजहित निवासी अमन 17 वर्ष पुत्र मुरत राम सोमवार को लालगंज का मेला देखने गए थे मेला देख कर देर रात दोनों युवक घर वापस आ रहे थे रात लगभग 2:00 बजे लालगंज नंदी भौजी के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए जोकी गुलशन राम की मौके पर मौत हो गई गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को अस्पताल भेजा गया घटना की सूचना मिलने पर आनन-फानन में स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची कानूनी कार्रवाई के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया और घायलों को अस्पताल भेजा गया
In