सेंध काटकर घर से नगदी समेत एक लाख के जेवर चोरी

0
131

बल्दीराय /सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय थाना स्थित पारा बाजार चौकी क्षेत्र के इसौली रोड़ पारा बाजार में बीती रात चोरों ने घर के पीछे दीवार में सेंध लगाकर नगदी और जेवर चुरा लिए।शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की।इसौली रोड़ पारा बाजार निवासिनी अकबरी पत्नी पुरदिल ने बताया कि आज रात वह बरामदे में सो रहे थे। रात में चोरों ने घर के पीछे सेंध लगा दी। चोरों ने कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़कर 4 हजार रूपए,पायल,दो सोने की कील,सोने की मंगलसूत्र, सोने की झाला समेत लगभग एक लाख के जेवर चुरा लिए। सुबह सामान बिखरा देखा तो उनके होश उड़ गए। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की।

रिपोर्ट -अशोक कुमार के मास न्यूज़ कादीपुर सुल्तानपुर

In