पुलिस प्रशासन सदैव महिलाओ व छात्राओं के सहयोग के लिए तत्पर – देवेन्द्र कुमार मौर्य सी ओ जलालपुर

0
223

जलालपुर/अंबेडकर नगर

मिशन शक्ति अभियान के तहत नगर जलालपुर के मुलायम सिंह यादव महिला पीजी कालेज में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें एनसीसी कैडेट के साथ साथ अन्य छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दिया। प्रबन्धक फूलचंद यादव की अध्यक्षता व कालेज की होनहार छात्रा मुस्कान गुप्ता के संचालन में हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीओ जलालपुर देवेंद्र कुमार मौर्य रहे।
सीओ ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार की तरफ से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ के साथ ही सुरक्षा व संरक्षा से जुड़े अलग अलग हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी दिया और क्षेत्राधिकारी ने कहा कि पुलिस प्रशासन सदैव महिलाओ व छात्राओं की सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है यदि अभी भी अपने आपको असुरक्षित व असहज महसूस करते है तो जारी हेल्पलाइन के नम्बरों पर सम्पर्क करें पुलिस दस कदम के बाद ही मौजूद मिलेगी। कोतवाल जलालपुर जयप्रकाश सिंह ने भी सड़क के शोहदों को सबक सिखाने की बात छात्राओं से की।इस बीच प्रबन्धक फूलचंद यादव ने भी छात्राओं में आत्म विश्वास दिलाते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कालेज परिवार की सोनाली यादव, शुभम यादव, शिक्षक नियाज सिद्दीकी ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने अशिक्षा, दहेज प्रथा समेत विभिन्न सामाजिक कुरीतियों से जुड़े कार्यक्रमो को प्रस्तुत किया। एनसीसी की छात्राओं का ग्रुप डांस जहां सराहनीय रहा वही छात्रा अनन्या दुबे, सना कौसर, दिव्यांशी गुप्ता, हिना, प्रतिमा, प्रीती, अंतिमा यादव के भी कार्यक्रम को सराहा गया। उक्त अवसर पर वरिष्ठ शिक्षिका हसन बानो, हर्षिता गुप्ता, पूजा, मो.यासिर, देवेंद्र नाथ वर्मा, मुकेश गौड़, सुजीत, अजीत , अतर सिंह अनुकृति यादव, सावित्री मौर्य, हस्सान असगर, समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

two × one =