ईट भट्ठा पर मालिक न मिलने पर पुलिस ने रात में मजदूरों को उठाया

0
131

रसड़ा/बलिया ईट भट्ठा मालिक को लगातार सरकार टैक्स जमा करने को लेकर समय समय पर सूचित कर रही हैं लेकिन अभी भी टैक्स को न जमा करने का मामला प्रकाश सही जाता है इसी प्रकार की एक मामला बलिया जिला के रसड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम डुमरिया मे देखने को मिला l जहा भट्ठा मालिक के द्वारा टैक्स ना जमा करने की वजह से रात में भट्ठा झोकने वाले मजदूरों को पुलिस पकड़ ले गई l पकड़े गए मजदूर का नाम मोहित है जो ग्राम मुस्तफाबाद का निवासी है और साथी मजदूर चंदरवार का रहने वाला है l संपूर्ण घटना को जब भट्ठा मालिक गुड्डू सिंह जब सुने तो वह थाने में जाकर के ₹50000 रूपए जमा करके मजदूरों को छुड़ाकर के लेकर के आये l और टैक्स कुछ दिनों में जमा करने की बात कही तो वही मजदूर के थाने से वापस आने से उसके परिवार वालों में खुशी है l

पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट

In