सम्पूर्ण जनहित विकास फाऊंडेशन टृस्ट ने चंदौली में सम्पूर्ण विकास का उठाया बीड़ा

0
386

चन्दौली: चकिया थाना ग्राम सोता जिला चंदौली में सम्पूर्ण जनहित विकास फाऊंडेशन टृस्ट के द्वारा जागरुकता सभा किया गया इस कार्यक्रम में गाँव के लोग बढ़ चढ़ कर सहभागी हुए और गाॅव की समस्या पर चर्चा किया गया गाँव के प्रधान ने लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरुक किया और कहा दो साल के अंदर मै अपने गाँव को स्वच्छ और सुंदर बना दुगा गाँव के प्रधान ने सम्पूर्ण जनहित विकास फाऊंडेशन टृस्ट का आभार व्यक्त करते हुए कहा हमारे गाँव को सम्पूर्ण विकास की अति आवश्यकता है और धन्यवाद देते हैं सम्पूर्ण जनहित विकास फाऊंडेशन टृस्ट का जो हमारे गाँव में जागरुकता सभा का आयोजन किया सम्पूर्ण जनहित विकास फाऊंडेशन टृस्ट के शिक्षक अभिषेक शर्मा एवं राजेन्द्र प्रजापति ने गाँव के लोगों को जागरूक करते हुए कहा आपका गाँव नशा मुक्त रोग मुक्त स्वछ और सुंदर शिक्षित बनाने के लिए टृस्ट अथक प्रयास करेगा! जागरुकता सभा में उपस्थित रहें करुणेश गौतम, रवि प्रकाश गाँव के प्रधान शमशेर सिंह राणा एवं गाँव के सम्मानित लोग

साजू थॉमस, चन्दौली।

In