खुला नाला की बदबू से दुकानदार परेशान बच्चे और बुजुर्ग भी हो सकते है चोटिल

0
166

आजमगढ निजामाबाद तहसील क्षेत्र के फरिहा बाजार में लगभग 200 मीटर खुला नाले से आ रही दुर्गंध से स्थानीय दुकानदारों में आक्रोश है लगभग 6 महीनों से यह नाला खोद करके छोड़ दिया गया है जो कि बघौरा इनामपुर ग्राम सभा मे पड़ता है गन्दे नाले की बदबू और मच्छरो के प्रकोप से स्थानीय दुकानदारों ने शिकायत करते-करते थक गए तो खुले नाले को जब ढंका नही गया तो हार मानकर चन्दा इकट्ठा करके कुछ दूकानदारो ने नाले की मरम्मत करने की सोची और चन्दा इकट्ठा करके अपने अपने दुकानो के सामने ईटा और पटिया की व्यवस्था करके मरम्मत शुरू कराके नाले को ढकवाया ।
बघौरा इनामपुर के प्रधान से बात करने पर उन्होंने बताया कि शासन से धन राशि की मांग की गयी है धनराशि आने पर नाले का निर्माण कार्य कराया जायेगा ।

In