आलापुर /अंबेडकर नगर – आलापुर तहसील क्षेत्र स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल बहरामपुर रामनगर मे खुशनुमा माहौल में नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं की विविध संस्कृतिक प्रस्तुतियां पर उपस्थित लोग रोमांचित एवं अहलाहदित होते नजर आएl वार्षिक उत्सव समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधु वर्मा एवं पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर मिथिलेश त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन कर किया l स्कूल के प्रबंध निदेशक बुधराम यादव ने वार्षिक उत्सव समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा उर्फ़ साधू वर्मा, विशिष्ट अतिथि पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी, आयकर अधिकारी चंद्र प्रकाश विश्वकर्मा तथा अध्यक्षता कर रहे हैं अधिवक्ता संघ आलापुर के पूर्व अध्यक्ष दयाराम यादव को पुष्पगुच्छ एवं बुके भेंट कर स्वागत किया एवं स्मृति चिन्ह तथा अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित कियाल
मुख्य अतिथि तथा सभी विशिष्ट अतिथियों ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं की ओर से लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी एवं अन्य स्टालों का अवलोकन कर उनसे विविध सवाल कर जानकारी हासिल की तथा उनका उत्साहवर्धन कियाl मुख्य अतिथि श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधु वर्मा ने कहा कि शिक्षा के बगैर कोई व्यक्ति तरक्की नहीं कर सकताl हमें अपने पाल्योंको अच्छी शिक्षा दिलाने का हर संभव प्रयास करना चाहिएl डॉक्टर मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा की पाल्यों में अच्छे संस्कार पिरोने की जिम्मेदारी शिक्षकों के साथ साथ अभिभावकों की भी अहम जिम्मेदारी होती हैl चंद्र प्रकाश विश्वकर्मा जी ने कहा कि वर्तमान परिवेश में रोजगार परक एवं संस्कार युक्त समावेशी शिक्षा की महती आवश्यकता है जिसे सेंट जेवियर्स स्कूल बहरामपुर द्वारा पूरा किया जा रहा हैl
इसी कड़ी में दयाराम यादव जी ने कहा कि अशिक्षा समस्त अभाओं की जननी है l सभी को शिक्षित होने के लिए सार्थक प्रयास करना चाहिएl
कार्यक्रम का संचालन अभय तिवारी ने किया उक्त मौके पर पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष दशरथ यादव, अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष सुनीत द्विवेदी, राम जियावन तिवारी एडवोकेट, प्रधान संघ मंडल अध्यक्ष घनश्याम यादव, प्रेम यादव, दुर्गा प्रसाद,आदित्य पांडे, डब्लू मिश्रा, विकास मिश्रा,राम सिंह यादव,प्रभाकर सिंह, प्रदीप यादव,रविंद्र यादव सुधीन्द्र पांडे, प्रदीप यादव,तारिक़ सलीम, पूजा जायसवाल,ज्ञानचंद, अंतिम पांडे, पूजा जायसवाल, कंचन यादव, रीता मौर्य,रितिका चतुर्वेदी,अर्चना पांडे,संगीता यादव,संध्या यादव,आकांक्षा यादव, तरुण उपाध्यक्ष, राहुल प्रजापति, अकबर अली,मुमताज अहमद सहित बड़ी संख्या में अभिभावक व क्षेत्रीय संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे l
अंत में विद्यालय के प्रबंध निदेशक बुधीराम यादव एवं प्रिंसिपल जगदीश प्रजापति ने संयुक्त रूप से सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया l
सेंट ज़ेवियर्स स्कूल बहरामपुर रामनगर आलापुर का वार्षिक उत्सव समारोह संपन्न
In