तीन दशकों से भूमाफियाओं द्वारा किये गये अवैध कब्जे की भूमि पर बनेगी टंकी

0
265

बरदह थाना क्षेत्र की राजेपुर ग्राम की घटना शिक्षा क्षेत्र ठेकमा के ग्राम सभा राजेपुर-जैतीपुर गाँव मे पिछले तीन दशकों से संचालित हो रहे अवैध विद्यालय पर अब तक शासन की नज़र नही पड़ी थी। किन्तु केंद्र सरकार द्वारा देश के ग्रामीण क्षेत्रों में सभी घरो तक जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए हर घर नल योजना के तहत पानी की टंकी के निर्माण हेतु जब ज़मीन की खोज शुरू होते ही भूमाफियाओं के पसीने छूटने लगें।पानी टंकी निर्माण हेतु तीन अलग-अलग प्रस्ताव में से एक पर अब जाकर लगी मुहर
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामसभा- राजेपुर जैतीपुर में पानी की टंकी के निर्माण हेतु लेखपाल अशोक कुमार यादव ने कुल 3 जगह ओर ज़मीन चिन्हित करके वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जिसमे ग्राम सभा राजेपुर के गाटा संख्या 138,124 पर अवैध रूप संचालित आदर्श पूर्व गीता माध्यमिक विद्यालय की ज़मीन वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा चयनित की गई व प्रस्तावित ज़मीन पर उपजिलाधिकारी द्वारा शांति व्यावश्था बनाये रखने व हस्तक्षेप करने वाले पर कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित कर दिया गया। सोमवार सुबह जल जीवन मिशन के जे०ई० अनुपम मिश्रा प्रस्तावित ज़मीन पर पुलिस बल लेकर बोरिंग करने का कार्य प्रारंभ कर दिया है भारी पुलिस बल को देखकर कोई भूमाफिया अवैध रूप से अतिक्रमित भूमि का विरोध करने को तैयार नही हुआ

In