रत्नागिरी/राजापुर जिले के रत्नागिरी में पत्रकार शशिकांत वारिसे पर हमला कर हत्या करने वाले आरोपी को कड़ी से कड़ी मिले। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजापुर जिले के रत्नागिरी के दैनिक महानगरी टाइम्स के पत्रकार शशिकांत वारिसे ने रत्नागिरी जिले के राजापुर में हो रहे रिफाइनरी प्रोजेक्ट को लेकर प्रसारित खबर से आक्रोशित होकर रिफाइनरी प्रोजेक्ट के समर्थक आरोपी पंढरीनाथ आंबेरकर द्वारा अपनी गाड़ी से दुर्घटना कर के पत्रकार की हत्या कर दी गई है। उसके बाद पुलिस प्रशासन ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ ३०२ का मामला दर्ज किया है। उस आरोपी से पूरी जांच पड़ताल की जाय और इस मामले में कौन-कौन शामिल है, उसका खुलासा करके अपराधी को सख्त से सख्त सजा दी जाए। इसके लिए इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के उस्मानाबाद जिलाध्यक्ष जुबेर शेख, जिला उपाध्यक्ष फिरोज पठान, संजय नाना शितोळे, जिला उपाध्यक्ष अहमद अन्सारी,जिला महासचिव राम थोरात, जिल्हा संघटक मनोज जाधव ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री एकनाथजी शिंदे को ईमेल द्वारा भेजे गए पत्र में यह मांग की है, कि इसकी जांच करके उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए। पत्रकारों पर हो रहे हमलों और हत्याओ को रोकने के लिए सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून बनाये और पत्रकारों का निशुल्क बीमा भी कराएं। जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश से पत्रकार इस हत्या की कड़े शब्दों में निंदा व विरोध करते हैं।
जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर