जिलाधिकारी व कप्तान ने जेल का औचक निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश

0
87

अंबेडकरनगर/जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन. एवं पुलिस अधीक्षक‚अजीत कुमार सिन्हा द्वारा कारागार का औचक निरीक्षण भारी पुलिस दल-बल के साथ किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा इस जनपद, बलिया जिला जेल से स्थानांतरित होकर आए व पी.एस.ए. के अंतर्गत निरूद्ध कश्मीरी बंदियों से उनके खानपान‚ बिस्तर‚ चिकित्सा व्यवस्था‚ मुलाक़ात‚ साफ़–सफ़ाई आदि के संबंध में कोई शिकायत नहीं मिलने पर संतोष जताया। अहातों में जाकर बैरकों की सघन तलाशी कराई गई‚ कोई भी निषिद्ध वस्तु प्राप्त नहीं हुई। तत्पश्चात् अस्पताल का भ्रमण किया, वहां भर्ती बंदियों के स्वास्थ्य के संबंध में पूछताछ की‚ किसी भी बंदी द्वारा कोई शिकायत नहीं की गई। संपूर्ण परिसर की सुरक्षा व्यवस्था स्वच्छता तथा शांतिपूर्ण माहौल एवं फूल पौधों की सजावट देखकर उन्होंने कारागार प्रशासन की प्रशंसा की। रचनात्मक कार्यों के कार्यान्वयन में आने वाली अड़चनों को दूर करने हेतु भी अपना सहयोग प्रदान करने हेतु आश्वस्त किया। इसके अतिरिक्त कुम्हारी कला में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके बंदियों से मिट्टी उपलब्ध कराने के उपरान्त कुल्हड़ बनवाने के निर्देश दिए, तथा बंदियों द्वारा निर्मित उत्पादों के विक्रय हेतु विकास भवन में व्यवस्था कराने के लिए पूर्ण रूप से आश्वासन दिया। निरीक्षण के समय जेल अधीक्षक श्रीमती हर्षिता मिश्रा चिकित्साधिकारी‚ डॉ पुष्पेद्र प्रताप‚ जेलर‚ गिरिजा शंकर यादव तथा राजेश कुमार व डिप्टी जेलर छोटेलाल सरोज समेत समस्त स्टाफ़ उपस्थित थे

In