ग्राम गिड़उर में राजस्व टीम ने खलिहान से हटाया कब्जा,ग्रामवासियों ने किया था विरोध

0
125

बरदह/खलिहान से कब्जा हटाया गया गिडऊर ग्राम में खलिहान की जमीन पर अतिक्रमण किए हुए लोगों से राजस्व टीम ने टीम गठित कर कब्जा को हटवाया कब्जा करने वाले गिडऊर ग्राम निवासी लाल बहादुर पुत्र तरसू ने विगत कुछ सालों से ग्राम की खलिहान की जमीन अपने कब्जे में लेकर स्नान घर, पेशाब घर तथा मंडई बनाकर अस्थाई रुप से काफी दिनों से क़ब्ज़ा कर  प्रयोग कर रहा था जिससे ग्राम वासियों में काफी विरोध था नंदू हरखू बरखू मुनिब आदि लोगो ने जिलाधिकारी को  प्रार्थना पत्र देकर अतिक्रमण हटवाने का निवेदन किया था प्रार्थना पत्र के आधार पर जिलाधिकारी महोदय ने उपजिलाधिकारी महोदय लालगंज को दिशा निर्देश दिया कि टीम बनाकर अतिक्रमण हटाया जाए। आज दिनांक 2/6 /2023 को राजस्व टीम द्वारा कब्जे को हटवाया गया जिसमें उपस्थित राजस्व टीम लेखपाल अशोक यादव सौरभ उपाध्याय सुधीर गुप्ता अभिषेक सिंह आदि लोगों ने उपजिलाधिकारी लालगंज के आदेश पर सार्वजनिक भूमि से कब्जा हटवाया जिसमें थानाध्यक्ष बरदह विकास चंद पांडे तथा पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे और कब्जा हटवाने में मदद किया मौके पर काफी संख्या में ग्रामवासी भी मौजूद रहे और ग्राम प्रधान रामाश्रय प्रजापति, सुनील सिंह ,विजय प्रकाश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे

In