कमालपुर, चंदौली। धिना थाना क्षेत्र के रैथा गांव में संजय राम का मिट्टी गारे से बनी दीवाल सोमवार के दिन 12 बजे के करीब भरभराकर गिर गई। घर मे सोए संजय के दो बच्चे दब कर चोटिल हो गए। चीखने चिल्लाने लगें मौके पर ग्रामीणों ने मलबे में दबे बच्चो को निकाला। दोनों घायल बच्चों को देख परिजनों ने डायल 108 डायल किया। घण्टो बाद भी नहीं पहुंची। पास के गांव चिलबिला से होकर कमालपुर की तरफ पूर्व विधायक जा रहे थे। तभी ग्रामीणों ने घटना की जानकारी दी। गाड़ी से उतर कर पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू – ने संजय राम के घर पहुंच कर घायल बच्चों को अपनी गाड़ी से जिला चिकित्सालय भेज कर ईलाज कराया।
के मास न्यूज सतीश कुमार सिंह
In