आमने सामने लड़ी दो गाड़ियां कई घायल

0
48

बरदह /आजमगढ़ -थाना अंतर्गत गौराबादशाहपुर तिराहा मेन हाईवे पर आमने-सामने दो गाड़ियां आपस में टकरा गई बगल से आ रहा ट्रक बाईपास गौराबादशाहपुर से नीली गाड़ी में मारा सफेद गाड़ी स्विफ्ट डिजायर ने 6 लोग बैठे थे जिसमें मिंटू राय जीयनपुर आजमगढ़ लहरताराके रहने वाले अपने परिवार को लेकर जीयनपुर से चौकिया धाम जौनपुर दर्शन करने जा रहे थे मिंटू राय उनकी पत्नी उनका बेटा सूर्यांश और उनकी बहन और एक ड्राइवर चांद बाबू मिंटू राय को गंभीर चोटे आई हैं और सीरियस सर में चोट लगी है उनके बच्चे को कमर में चोट लगी है बाकी लोग हल्की चौक से पीड़ित हैं दूसरी गाड़ी जो नीले रंग की थी विटारा जिसमें एक लेडीस एक बच्चा और एक ड्राइवर था मुफ्तीगंज जौनपुर से गंभीरपुर आजमगढ़ जा रहे थे जिसमें शुक्रिया और बच्चा अभिनव था बच्चा अभिनव को चोट काफी लगी है और सुप्रिया को भी अंदरूनी चोट आई दोनों गाड़ियों में सफेद गाड़ी का सामने कारपोरेशन बुरी तरह टूट गया और नीली गाड़ी का सामने का दाहिना सामने का कोना टूट गया है और बगल में नीली गाड़ी को ट्रक से भी दांव लगा है और ट्रक वाले ने अनियंत्रित दोनों गाड़ियों के लड़ने से आमने-सामने तीसरी तरफ बाईपास गौराबादशाहपुर से आजमगढ़ जा रही ने अपने आपको काफी कंट्रोल किया और दोनों गाड़ियों के लड़ने से बहुत ही सही ब्रेक मार कर रोका और बड़ा हादसा होने से बचा लिया मौके पर दोनों गाड़ियां किनारे पर खड़ी हैं और घटना की जानकारी होने पर तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष भारत विकास संघ पांडे मौके पर आकर घायलों का इलाज कराया और उनके अपने घरों के लिए जाने की व्यवस्था की ।

In