उत्तर प्रदेश :उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 308 हो गयी है, जिनमें से 164 मामले तबलीगी जमात से जुडे हैं. लॉकडाउन 14 अप्रैल के बाद खोले जाने की मीडिया की खबरों के बीच सरकार ने सोमवार को स्पष्ट किया कि तबलीगी जमात के मरीजों की संख्या आधे से भी ज्यादा है, ऐसे में संवेदनशीलता बढ़ने के कारण यह कहा नहीं जा सकता कि 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन खुल पाएगा या नहीं. स्वास्थ्य सेवा निदेशालय की ओर से शाम जारी बुलेटिन में बताया गया कि अब तक कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 308 हो गयी है, जिनमें से 164 मामले तबलीगी जमात से जुडे हैं
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि कोरोना वायरस के दृष्टिगत प्रदेश में लॉकडाउन अवधि में पुलिस विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही में अब तक धारा—188 के तहत 9, 955 लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई. अब तक कुल 32, 132 लोग गिरफ्तार किये गये. प्रदेश में कुल 5, 355 बैरियर व नाके स्थापित किये गये हैं तथा अब तक 11, 36, 214 वाहनों की सघन जांच में 17, 244 वाहन सीज किये गये. जांच अभियान के दौरान 4, 72, 20, 809 रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया . आवश्यक सेवाओं हेतु कुल 149715 वाहनों के परमिट जारी किये गये हैं .
उन्होंने बताया कि कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 276 लोगों के खिलाफ 203 प्राथमिकी दर्ज करते हुए 94 लोगों को गिरफ्तार किया गया है . उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ‘फेक न्यूज’ पर कड़ाई से नजर रख रही है. आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले जौनपुर के एक व्यक्ति के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है जबकि हरदोई के ग्राम पंचायत अधिकारी को निलम्बित कर दिया गया है. इसके अतिरिक्त कुछ लोगों के सोशल एकाउंट निलंबित किये गये हैं और कुछ पर कार्यवाही की जा रही है. उन्होंने बताया कि टिक-टॉक पर कई मामले आपत्तिजनक पाये गये हैं.
