सुल्तानपुर ब्रेकिंग न्यूज
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से श्री राज प्रसाद उपाध्याय (राज बाबू) सदर विधायक सुल्तानपुर, 5 कालिदास स्थित मुख्यमंत्री आवास पर भेंट कर जनपद सुल्तानपुर तथा विधानसभा सदर (जयसिंहपुर) के चतुर्दिक विकास पर विस्तृत चर्चा किया।
1-दोस्तपुर से मोतिगरपुर मार्ग को जनहित में सुदृढ़ीकरण व चौडीकरण कराने के लिए भी कहा
2- सेमरी-हरिहरपुर-बीरमलपुर- बेला भीटी कटेहरी मार्ग
3- गोसैसिंहपुर-आनूपुर-मुरैनी अर्जुनाईपुर-नसेड़ी-भीटी मार्ग जनहित में चौड़ीकरण व उच्चीकरण कराने की मांग की
मुख्यमंत्री जी ने सभी मार्गों का कार्य जल्द कराने का आश्वासन भी दिया।
के मास न्यूज कादीपुर
In