पवई/आजमगढ़-
आजमगढ़ जिले के तहसील फूलपुर के विकासखंड पवई ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सुलेमापुर की तरफ से सुम्हाडीह आ रहा रोड पूरी तरह टूट गया है जिसके कारण लोगो को आने जाने में काफी परेशानी होती हैं टूटी हुई सड़क के कारण अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है। आपको बताते चलें कि सुलेमापुर से सुम्हाडीह तक सड़क कई बार टूट चुकी है इसको बार बार रिपेयर किया गया है लेकिन रिपेयर के बाद पुनः सड़क का हाल जैसे को तैसा हो जाता है आखिर किस तरीके से जनता के पैसे को बर्बाद किया जा रहा है राहगीरों का कहना है कि सड़क निर्माण करते समय जो मजबूती का मटेरियल कम डालकर ठेकेदार द्वारा जनता के पैसे का लूट घसूट होता हैं जिसके जिम्मेदार सड़क निर्माण अधिकारी और नेतागण हैं आज इसका कारण सरकार है इसी टूटे रोड के कारण लोग गिर जाते है ओर वह जख्मी हो जाते है आए दिन सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं जिसका मुख्य कारण है कि सड़क निर्माण में लापरवाही।
पवई पत्रकार की रिपोर्ट
In